अनाथ हो गये चार बच्चे
लातेहार. सदर प्रखंड के परसही गांव के चार बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया. पहले पिता की मौत हुई और अब मां इस दुनिया में नहीं रही. परसही गांव की फुलेश्वरी कुंवर (पति स्व भगतू उरांव) रविवार को सरयू स्थित अपनी बेटी के घर गयी थी. सोमवार को घर लौटने के क्रम […]
लातेहार. सदर प्रखंड के परसही गांव के चार बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया. पहले पिता की मौत हुई और अब मां इस दुनिया में नहीं रही. परसही गांव की फुलेश्वरी कुंवर (पति स्व भगतू उरांव) रविवार को सरयू स्थित अपनी बेटी के घर गयी थी. सोमवार को घर लौटने के क्रम में उसकी अचानक मौत हो गयी. मृतका के चार बच्चे हैं. जिनका नाम सुषमा कुमारी, मुकेश उरांव, विकास उरांव व सुकमा कुमारी है. मुखिया प्रमीला देवी ने मृतक के पुत्र को एक हजार रुपये की सहयोग राशि दी.