स्काउट-गाइड का चार दिनी शिविर शुरू

14 चांद 1 : सासंग हाइस्कूल में प्रशिक्षण लेते विद्यार्थी. चंदवा. भारत स्काउट एंड गाइड प्रथम सोपान शिविर का शुभारंभ मंगलवार को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सासंग व ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा में किया गया. चार दिनी शिविर के पहले दिन बच्चों को पीटी, मार्च पास्ट, झंडा गीत, प्रार्थना, वेडेन पॉवेल का इतिहास, सफाई, सीटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:06 PM

14 चांद 1 : सासंग हाइस्कूल में प्रशिक्षण लेते विद्यार्थी. चंदवा. भारत स्काउट एंड गाइड प्रथम सोपान शिविर का शुभारंभ मंगलवार को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सासंग व ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा में किया गया. चार दिनी शिविर के पहले दिन बच्चों को पीटी, मार्च पास्ट, झंडा गीत, प्रार्थना, वेडेन पॉवेल का इतिहास, सफाई, सीटी संकेत व गांठ खोज के चिह्न का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनर सुनील कुमार गुप्ता ने बच्चों को जानकारी दी. बतौर प्रशिक्षक सोनू कुमार सोनी, जिला संगठन आयुक्त लातेहार शिवांग सोनी के अलावे सुरेश महतो, धनवंत पांडेय, सुधीर कुमार शरण व रवींद्र मिश्र समेत 160 बच्चे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version