ट्रांसफारमर बदलने की मांग
बरवाडीह. निरंजन सिंह, अरुण सिंह, गिरधारी मिश्र समेत ग्रामीणों ने विधायक हरिकृष्ण सिंह से पहाड़ तली के जले हुए ट्रांसफारमर को बदलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि ट्रांसफारमर जलने से पहाड़ तली व पहाड़ी मंदिर परिसर अंधेरे में है. विधायक ने ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर जले ट्रांसफारमर को […]
बरवाडीह. निरंजन सिंह, अरुण सिंह, गिरधारी मिश्र समेत ग्रामीणों ने विधायक हरिकृष्ण सिंह से पहाड़ तली के जले हुए ट्रांसफारमर को बदलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि ट्रांसफारमर जलने से पहाड़ तली व पहाड़ी मंदिर परिसर अंधेरे में है. विधायक ने ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर जले ट्रांसफारमर को बदलने का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों से अन्य क्षेत्रों में जले ट्रांसफारमर की भी सूची मांगी और उसे बदलवाने का आश्वासन दिया.