केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त

वाम मोरचा ने धरना दिया, पुतला फूंका, वक्ताओं ने कहा लातेहार : भ्रष्टाचार के खिलाफ वाम मोरचा ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. केंद्र सरकार पर हमला बोला. अध्यक्षता कन्हाई सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ अच्छे दिन का सपना लोगों को दिखाया. आज सरकार व्यापम घोटाला, भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:19 AM
वाम मोरचा ने धरना दिया, पुतला फूंका, वक्ताओं ने कहा
लातेहार : भ्रष्टाचार के खिलाफ वाम मोरचा ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. केंद्र सरकार पर हमला बोला. अध्यक्षता कन्हाई सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ अच्छे दिन का सपना लोगों को दिखाया. आज सरकार व्यापम घोटाला, भूमि अधिग्रहण बिल, आइपीएल घोटाला में घिर चुकी है. सरकार का चरित्र लोगों के सामने आ चुका है.
भाकपा जिला सचिव प्रमोद साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार के मंत्रियों पर दोषारोपण हो रहा है, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इसका प्रमाण चुंदी बांध है. यह बांध पहली बरसात भी नहीं ङोल सकी. मात्र 10 लाख रुपये में काम करा कर शेष राशि की निकासी कर ली गयी.
माकपा जिला सचिव अयूब खान ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप लगे हैं, बावजूद कोई नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दे रहा है. माले नेता गोपाल प्रसाद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतर पायी है. सुशासन का सपना दिखानेवाले खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
संचालन युगेश्वर राम ने किया. धरना में माले नेता श्रवण पासवान, दिनेश साव, बैजनाथ ठाकुर, बबलू सिंह, बच्चन सिंह, मुनेश्वर सिंह, संजय सिंह, अशर्फी लाल, राजेंद्र भुइयां, तिलकू सिंह, रामजान शाह, मुरारी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. धरना के बाद केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया.
चंदवा : माकपा के बैनर तले सोमवार को भ्रष्टाचार के विरोध में जिला परिषद डाकबंगला से रैली निकाली गयी. इसमें शामिल लोग हाथ में तख्ती व झंडे लिये नारेबाजी कर रहे थे. रैली के बाद इंदिरा चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इसके बाद नुक्कड़ सभा की गयी.
अध्यक्षता जिला सचिव अयूब खां ने की. वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को भ्रष्टाचार का संरक्षक बताया. अयूब खांने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लुभावने वायदे कर दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली और आम जनता को उनकी हालत पर छोड़ दिया.
महंगाई समेत किसान विरोधी नीति के लिए केंद्र की राजग सरकार जिम्मेवार है. मौके पर सुरेंद्र सिंह, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, बिनोद उरांव, अरुण उरांव, इलियाजर लकड़ा, संतोष लोहरा, परमेश्वर ठाकुर, बालेश्वर मिंज समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version