घर से बुला कर ले गया, फिर कांड को अंजाम दिया

चंदवा : बुधवार की रात प्रखंड की डुमारो पंचायत अंतर्गत जतराटांड़ (ढोटी) निवासी सुरेंद्र मुंडा (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्यारा बाबूलाल तुरी घटना को अंजाम देकर भाग निकला. गुरुवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी. प्राथमिकी चंदवा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 7:56 AM
चंदवा : बुधवार की रात प्रखंड की डुमारो पंचायत अंतर्गत जतराटांड़ (ढोटी) निवासी सुरेंद्र मुंडा (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्यारा बाबूलाल तुरी घटना को अंजाम देकर भाग निकला. गुरुवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी.
प्राथमिकी चंदवा थाना में दर्ज कर ली गयी है. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है.मृतक की पत्नी विमला देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें कहा गया है कि- बुधवार की दोपहर बाबूलाल तुरी ढोटी गांव पहुंचा. इसके बाद उसने देर शाम शनि मुंडा व मंगल मुंडा के साथ शराब पी. हमारे घर पहुंचा. तब तक रात हो चुकी थी. बाबूलाल ने घर पहुंच कर खाना मांगा.
खाना खाकर वह मेरे पति सुरेंद्र मुंडा, ग्रामीण शनि मुंडा तथा मंगल मुंडा को लेकर घर से बाहर निकला. वे लोग घर से निकल कर कुछ ही दूर गये थे कि दो गोली चलने की आवाज हुई. हमलोग वहां पहुंचे, तो देखा कि मेरे पति जमीन पर गिरे पड़े हैं. उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह घटनास्थल का जायजा लिया. 9 एमएम का एक जीवित व एक खोखा बरामद किया.
राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का भाई था सुरेंद्र मुंडा
मृतक सुरेंद्र मुंडा (ढोटी) रुपंती कुमारी का इकलौता भाई था. रुपंती अंडर-19 नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल हुई थी. उसके परिवार में अब कोई भी पुरुष सदस्य नहीं बचा.
वृद्ध मां के अलावा विधवा भाभी विमला देवी व पांच बच्चे की जिम्मेवारी रुपंती व अमिता पर आ पड़ी है. दोनों बहनें अविवाहित हैं. इस घटना के बाद से परिजन स्तब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version