13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन की परीक्षा में 5,348 अभ्यर्थी हुए शामिल, 2,555 अनुपस्थित रहे

शांतिपूर्वक संपन्न हुई जेएसएससी परीक्षा: डीसी

लातेहार. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी) पहले दिन शनिवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. यह जानकारी उपायुक्त गरिमा सिंह ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारियों व उड़नदस्ता को सभी केंद्रों पर तैनात किया गया है. सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जेएसएससी की परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक हुई. प्रथम व द्वितीय पाली में 2672 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं 1275 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. वहीं तृतीय पाली में 2676 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 1280 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को भी सभी 18 परीक्षा केंद्र में परीक्षा होगी. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, डीपीआरओ डाॅ चंदन गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डीसी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

लातेहार. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी) को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त गरिमा सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने गांधी इंटर कॉलेज, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका, बालक प्लसू टू उच्च विद्यालय सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी केंद्रोधीक्षक, दंडाधिकारियों व उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें