नम आंखों से दी मां को विदाई
नगर में शोभा यात्रा के बाद प्रतिमाओं का विसजर्न लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ. मां दुर्गा एवं अन्य देवी–देवताओं की स्थापित प्रतिमाओं को सोमवार को विसजर्न कर दिया गया. श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देकर नम आंखों से मां दुर्गा […]
नगर में शोभा यात्रा के बाद प्रतिमाओं का विसजर्न
लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ. मां दुर्गा एवं अन्य देवी–देवताओं की स्थापित प्रतिमाओं को सोमवार को विसजर्न कर दिया गया.
श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देकर नम आंखों से मां दुर्गा को विदा किया. इससे पूर्व गाजे–बाजे के साथ विसजर्न यात्रा निकाली गयी. इसी के साथ 10 दिन तक चलनेवाला शारदीय नवरात्र उत्सव संपन्न हो गया.
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, अंबाकोठी स्थित राजा दुर्गाबाड़ी, काली मंदिर दुर्गापूजा समिति, वन एवं प्रखंड परिसर, रेलवे स्टेशन के नवयुवक संघ, डुरुआ बाजार एवं रेलवे कॉलोनी में स्थापित प्रतिमाओं का विसजर्न कर दिया गया. वहीं शहर से सटे करकट, होटवाग, नावागढ़ समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में भी सोमवार को प्रतिमाओं का विसजर्न कर दिया गया.
बारिश से पूजा की रौनक फीकी रही : तूफान फैलिन के कारण हवा व बारिश से इस वर्ष दुर्गा पूजा की रौनक फीकी पड़ गयी. अष्टमी तिथि की रात से ही शहर में बारिश शुरू हो गयी. नवमी तिथि को दिन भर बारिश होती रही.
बारिश के कारण श्रद्धालु घरों से बाहर नहीं निकल पाये. इस कारण पंडालों में चहल–पहल कम देखी गयी. हालांकि जिनके पास वाहन थे, उन्हें सपरिवार पूजा पंडालों में घूमते देखा गया. बारिश के कारण वैसे पूजा समितियों को काफी निराशा हुई, जिन्होंने लाखों रुपये खर्च कर भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्ज किया था.
श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं का विसजर्न : लातेहार. 40 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न् परायण पाठ महायज्ञ परिसर में स्थापित प्रतिमाओं का विसजर्न कर दिया गया. इससे पहले विजयादशमी को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. इसके बाद महायज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. मुख्य यजमान विशाल शर्मा सपत्नीक थे. वैदिक मंत्रोच्चर पंडित अनिल मिश्र ने किया.
मौके पर अशोक कुमार महलका व भुनेश्वर प्रसाद साहू ने कई भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद भंडारा किया गया. मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक सह विधायक बैद्यनाथ राम, अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका, राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद शौंडिक, सुरेश प्रसाद अग्रवाल, जनार्दन प्रसाद, मदनप्रसाद, ब्रजेश सिंह, चंदन प्रसाद, चंद्रप्रकाश उपाध्याय,राजू प्रसाद सिंह, कौशल कुमार, संतोष कुमार अग्रवाल उपस्थित थे.
गाजे–बाजे के साथ निकली विसजर्न यात्रा : बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कहीं सोमवार तो कहीं–कहीं मंगलवार को प्रतिमा का विसजर्न किया गया. खराब मौसम के बावजूद पूजा को लेकर आयोजकों में उत्साह दिखा.
बाजार पूजा समिति, गढ़वाड़ांड़ पूजा समिति द्वारा सोमवार को प्रतिमा का विसजर्न किया गया जबकि रेलवे क्लब पूजा समिति व पंचमुखी परिसर में स्थापित प्रतिमा का मंगलवार को विसजर्न किया गया. इसके अलावे छिपादोहर, सरईडीह, कुटमू, केचकी, मोरवाई, नावाडीह समेत अन्य पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमा का विसजर्न कर दिया गया.
सीआरपीएफ कैंप में स्थापित की गयी थी प्रतिमा : प्रखंड मुख्यालय के 112 बी सीआरपीएफ बटालियन कंपनी मुख्यालय में सहायक समादेष्टा योगेश मीणा व सहयोगियों द्वारा माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. हवन व भंडारा भी किया गया.
भंडारा व धार्मिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया :
गारू : गारू प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. प्रखंड मुख्यालय के देव मंडप धाम एवं बाजार में प्रतिमा स्थापित की गयी थी. देवी मंडप धाम में जय मां भवानी संघ द्वारा सप्तमी एवं महानवमी तथा बाजार में महानवमी को भंडारा किया गया. देवमंडप धाम में सप्तमी को रेफरल अस्पताल के डॉ अमरेश कुमार द्वारा एवं महानवमी को व्यवसायी गंगा प्रसाद के पुत्र रमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा भंडारा चलाया गया. दोनों जगहों पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया था.
प्रतिमा को इलेक्ट्रॉनिक बल्ब से सजाया गया था. दोनों जगह पर नौ दिन तक धार्मिक सीरियल, कृष्ण लीला व फिल्म बड़े परदे पर दिखाया गया. जिसका लोगों ने लुफ्त उठाया. सोमवार को गाजे–बाजे के साथ मूर्ति का विसजर्न किया गया. इस दौरान पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.
जय मां भवानी संघ के सुरेश प्रसाद, विजय प्रसाद, अशोक प्रसाद, विनोद प्रसाद, बिट्ट कुमार व युवा शक्ति संघ के मिथिलेश कुमार, विजय कुमार की महत्वूपर्ण भूमिका रही. प्रखंड में अन्य जगहों पर स्थापित प्रतिमा को भी सोमवार को ही विसजर्न किया गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.