स्क्रैप व तांबा पट्टी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

चंदवा. एसपी अनूप बिरथरे को मिली सूचना के आधार पर थानेदार रतन कुमार सिंह ने शुक्रवार तड़के लोहा स्क्रैप व तांबा पट्टी चोरी के आरोपी मुसलिम मियां (चकला) को गिरफ्तार किया. उस पर चंदवा थाना कांड संख्या 147/15 के तहत 379, 411, 413 भादवि का मामला दर्ज है. पुलिस को उसकी तलाश थी. उक्त कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 7:35 AM
चंदवा. एसपी अनूप बिरथरे को मिली सूचना के आधार पर थानेदार रतन कुमार सिंह ने शुक्रवार तड़के लोहा स्क्रैप व तांबा पट्टी चोरी के आरोपी मुसलिम मियां (चकला) को गिरफ्तार किया. उस पर चंदवा थाना कांड संख्या 147/15 के तहत 379, 411, 413 भादवि का मामला दर्ज है. पुलिस को उसकी तलाश थी. उक्त कांड में धनंजय जायसवाल, महमूद मियां व महेश यादव जेल में बंद हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद मुसलिम को लातेहार जेल भेज दिया.
मुसलिम मियां ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. लोहा स्क्रैप के कुछ खरीदारों के नाम भी बताये हैं. इनमें लातेहार, नगर व गया के लोग शामिल हैं. उसने कहा कि उनलोगों से तांबा पट्टी 300 रुपये किग्रा खरीद कर बाजार में महंगे दाम पर बेचा जाता है. खरीदार अग्रिम राशि का भुगतान भी करते हैं. वाहन की व्यवस्था कर माल बाहर भेजते हैं.
इस वर्ष अब तक 11 मामले दर्ज
थानेदार ने बताया कि जुलाई 2015 से अब तक 11 मामले दर्ज किये गये हैं. नौ छोटे-बड़े वाहन व छह बाइक जब्त किया गया है. 17.8 टन स्क्रैप बरामद किया जा चुका है. 38 लोग अभियुक्त बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version