अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बालूमाथ : बालूमाथ व अोड़िशा पुलिस ने मासियातु ग्राम में छापामारी कर अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य अबुल हसन उर्फ अब्दुल हसन उर्फ अबुल अंसारी को गिरफ्तार किया. अोड़िशा पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. बालूमाथ थाना प्रभारी विनय कुमार, अोड़िशा पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार परिंदा व सीएम महानंद ने बताया कि अबुल हसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 7:29 AM

बालूमाथ : बालूमाथ व अोड़िशा पुलिस ने मासियातु ग्राम में छापामारी कर अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य अबुल हसन उर्फ अब्दुल हसन उर्फ अबुल अंसारी को गिरफ्तार किया.

अोड़िशा पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. बालूमाथ थाना प्रभारी विनय कुमार, अोड़िशा पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार परिंदा व सीएम महानंद ने बताया कि अबुल हसन ने गिरोह के साथ 24 अगस्त को अोड़िशा के सुंदरगढ़ स्थित इंडियन बैंक में डकैती की थी.

इसमें इनके हाथ चार किलो सोना व 15 लाख रुपये लगा था. पुलिस को स्केच के सहारे अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस के अनुसार अबुल हसन पिठोरिया थाना कांड संख्या 98/11, लातेहार कांड संख्या 121/14, खलारी समेत चंदवा में चर्चित सिस्टर निर्मला के साथ लूट की घटना में नामजद था.

पुलिस ने बताया कि अबुल एक अगस्त को पासपोर्ट बनवाने हेतु चरित्र प्रमाण पत्र बनाने बालूमाथ थाना आया था. जहां जांचोपरांत उसे गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेजा गया था. 20 अगस्त को वह जेल से बाहर निकला और 24 अगस्त को अोड़िशा में बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version