लातेहार में ओबीसी को आरक्षण मिले

बरवाडीह : लातेहार जिला में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों की अच्छी खासी संख्या के बावजूद उन्हें आरक्षण से वंचित रखा गया है. जबकि इससे सटे पलामू जिले में अोबीसी को आरक्षण प्राप्त है. यह बातें आजसू पार्टी के नेता नीबू लाल सिंह ने कही. वह बुधवार को जिले में ओबीसी को आरक्षण की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:51 AM
बरवाडीह : लातेहार जिला में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों की अच्छी खासी संख्या के बावजूद उन्हें आरक्षण से वंचित रखा गया है. जबकि इससे सटे पलामू जिले में अोबीसी को आरक्षण प्राप्त है.
यह बातें आजसू पार्टी के नेता नीबू लाल सिंह ने कही. वह बुधवार को जिले में ओबीसी को आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित धरना में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लातेहार अलग जिला बनने के बाद ओबीसी को आरक्षण से वंचित कर दिया गया. इस समुदाय के साथ नाइंसाफी की गयी. श्री सिंह ने सर्वे करा कर ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की है. धरना की अध्यक्षता आजसू प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि झारखंड में लातेहार ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां ओबीसी को आरक्षण प्राप्त नहीं है.
उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर दिलाते हुए जनसंख्या के आधार पर ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की. विनय चंदेल ने कहा कि जिले में नये जनसंख्या सर्वे के आधार पर ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए. ताकि इस समुदाय के शिक्षित बेरोजगारों को लाभ मिल सके. मौके पर कुंदन कुमार, लाल मोहन सिंह, राजकुमार यादव, ओमप्रकाश लाल, वीरेंद्र पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, ललन तुरी, नूरजहां बेगम, श्यामलाल कुमार, प्रताप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. धरना के पश्चात आरक्षण के सवाल पर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version