हाइवा लूट कर भाग रहे छह गिरफ्तार
लातेहार : राष्ट्रीय उच्च पथ 99 पर बालूमाथ-चंदवा के बीच चोरझरिया घाटी के पास से हाइवा लूट कर भाग रहे छह लोगों को बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 129/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता […]
लातेहार : राष्ट्रीय उच्च पथ 99 पर बालूमाथ-चंदवा के बीच चोरझरिया घाटी के पास से हाइवा लूट कर भाग रहे छह लोगों को बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 129/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नीरज कुमार सिंह (रमना), अभय कुमार सिंह (भवनाथपुर), राजकुमार यादव (बालूमाथ), बबलू कुमार यादव (बालूमाथ), सुरेंद्र कुमार यादव (बालूमाथ) व सकिंद्र कुमार यादव (बालूमाथ) शामिल हैं. जबकि रितेश कुमार यादव, रामकृत यादव, अजय यादव (सभी बालूमाथ) फरार हैं. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड बादल गोप उर्फ अभय वर्तमान में लोहरदगा जेल में बंद है.
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से आठ मोबाइल, हाइवा (जेएच 013 सी-8886), इंडिका विस्टा कार (जेएच 01एएफ (टी)-3378 एवं होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया. पुलिस ने हाल ही में बालूमाथ स्थित साहू पेट्रोल पंप से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया है. इस कांड के अलावा उपरोक्त लोगों पर खलारी थाना कांड संख्या 106/15, 108/15 एवं बालूमाथ थाना कांड 123/15 दर्ज है. गिरफ्तार लोगों में अभय कुमार सिंह रपुरा (भवनाथपुर, गढ़वा) इंजीनियर है. उसने बताया कि उसे कनाडा जाना था.