ढोंटी में मलेरिया से बालक की मौत

चंदवा : डुमारो पंचायत के ढोंटी गांव में मलेरिया से पीड़ित राहुल मुंडा (आठ वर्ष, पिता दीपक मुंडा) की सोमवार को मौत हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि ढोंटी गांव में अब तक 10 लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:31 PM

चंदवा : डुमारो पंचायत के ढोंटी गांव में मलेरिया से पीड़ित राहुल मुंडा (आठ वर्ष, पिता दीपक मुंडा) की सोमवार को मौत हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि ढोंटी गांव में अब तक 10 लोगों की मौत मलेरिया से हो चुकी है.

प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची थी. शिविर लगाया गया था. जांच में कई मलेरिया रोगी पाये गये थे.प्रखंड में 20 लोगों की हो चुकी है मौतचंदवा प्रखंड में मलेरिया का कहर जारी है. अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. डीडीटी का छिड़काव व कूपशोधन नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एचएन महतो के निर्देश पर मेडिकल टीम गांव के लिए रवाना हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version