पलायन व ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुद्दे होंगे

प्रखंडों में आज होंगी ग्राम सभाएं लातेहार : लातेहार. उपायुक्त आराधना पटनायक के निर्देश पर जिले में 21 अक्तूबर को ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने प्रत्येक महीने के 20 तारीख को ग्रामसभा का आयोजन करने का निर्देश दिया है, लेकिन 20 अक्तूबर को अवकाश होने के कारण अब यह ग्राम सभा 21 अक्तूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 3:44 AM

प्रखंडों में आज होंगी ग्राम सभाएं

लातेहार : लातेहार. उपायुक्त आराधना पटनायक के निर्देश पर जिले में 21 अक्तूबर को ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने प्रत्येक महीने के 20 तारीख को ग्रामसभा का आयोजन करने का निर्देश दिया है, लेकिन 20 अक्तूबर को अवकाश होने के कारण अब यह ग्राम सभा 21 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी.

उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने इन ग्रामसभाओं में पलायन एवं मानव तस्करी विषय पर परिचर्चा आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पंचायतीराज के प्रतिनिधियों से भी इन ग्रामसभाओं में भाग लेकर इसे प्रभावी बनाने की अपील की है. इसके अलावा जनसेवक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहिया, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम एवं अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को दिलवा कर पलायन एवं मानव तस्करी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है.

उन्होंने मानव तस्करी रोकने के लिए बाल मजदूरी एवं बाल विवाह पर रोक लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने, बच्चों को विद्यालय से जोड़ने एवं दलालों एवं तस्करों का ग्रामीण क्षेत्रों से बहिष्कार करने पर ग्रामसभा में चर्चा करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version