20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ से 5580 नये मतदाता डालेंगे वोट

इस बार बालूमाथ प्रखंड से 5580 नये मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को होनेवाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार बालूमाथ प्रखंड से 5580 नये मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये नये मतदाता निश्चित ही अंतर पैदा करेंगे. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि इस बार प्रखंड क्षेत्र में 70,645 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 35,953 तथा महिला 34692 शामिल है. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर 85 बूथ (मतदान केंद्र) बनाये गये है. इनसे से दो मॉडल बूथ (उच्च विद्यालय झाबर व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बारा) है. 85 बूथ के लिये नौ क्लस्टर बनाये गये हैं. जिसमें मासियातू, बालू, झाबर, बेसिक स्कूल बालूमाथ व भैंसादोन, सिरम, मारंगलोइयां, शेरेगड़ा व मुरपा शामिल है. बीडीओ ने बताया कि इस बार पर्दानशी बूथ भी बनाया गया है. सभी बूथ पर बीएलओ के अलावे वालंटियर भी मौजूद रहेंगे. यह बीएलओ, पोलिंग पार्टी व मतदाताओं को मदद करेंगे. बीडीओ ने सभी मतदाताओं से हर हाल में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें