सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग उठायी
लातेहार : लातेहार जिला किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री रघुवार दास से मुलाकात कर लातेहार जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में तकरीबन 80 फीसदी फसल इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण बरबाद हो चुकी है. जो भी […]
लातेहार : लातेहार जिला किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री रघुवार दास से मुलाकात कर लातेहार जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में तकरीबन 80 फीसदी फसल इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण बरबाद हो चुकी है.
जो भी फसल बची है वह भी बिना बारिश के सूख रही है. श्री सोनी ने वर्ष 2011 से 2014 तक किये गये फसल बीमा का भुगतान किसानों को करने का आग्रह किया. कहा कि फसल बीमा का भुगतान नहीं होने के कारण किसानों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने, बीमा की समयावधि बढ़ाने, डीजल एवं करोसिन में सब्सिडी देने, नदी व नालाओं को बांध कर जल संचय करने की मांग की. श्री सोनी गत दिनों प्रदेश में सूखे को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा आहूत बैठक में भाग लेने रांची गये थे.