फिर मिले मलेरिया के 44 रोगी
चंदवा : प्रखंड में मलेरिया का प्रकोप जारी है. लगातार गांव-टोलों से मलेरिया के रोगी मिलने की खबर मिल रही है. सात टीम बनाकर प्रभावित गांव में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को ढोंटी, चिरो, भरी, आरा, मालहन, बेलगड़ा, कुदरा, निंद्रा, चेटूआग समेत अन्य स्थानों पर मेडिकल टीम पहुंची. रक्त परीक्षण में […]
चंदवा : प्रखंड में मलेरिया का प्रकोप जारी है. लगातार गांव-टोलों से मलेरिया के रोगी मिलने की खबर मिल रही है. सात टीम बनाकर प्रभावित गांव में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को ढोंटी, चिरो, भरी, आरा, मालहन, बेलगड़ा, कुदरा, निंद्रा, चेटूआग समेत अन्य स्थानों पर मेडिकल टीम पहुंची. रक्त परीक्षण में 44 मलेरिया रोगी पाये गये.
मेडिकल टीम में डॉ सुरेश राम, डॉ अशोक ओड़ेया, डॉ अशोक कुमार, डॉ अजय भगत, डॉ तरुण जोश लकड़ा, विकास भारती व आइसीइआरटी चलंत वाहन के चिकित्सक शामिल हैं. डीडीटी का छिड़काव नहीं होने से मलेरिया का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है.