उग्रवादियों की गोली से बालक घायल

मंगलवार की सुबह जेजेएमपी व भाकपा माओवादी दस्ते में हुई थी मुठभेड़ हेरहंज (लातेहार) : थाना क्षेत्र के सेरेनदाग ग्राम में मंगलवार की सुबह नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) व भाकपा माओवादी के बीच हुए मुठभेड़ में 10 वर्षीय चेतलाल सिंह (पिता बिशुनदेव सिंह) घायल हो गया. हेसातू ग्राम का चेतलाल सिंह व उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 3:51 AM

मंगलवार की सुबह जेजेएमपी भाकपा माओवादी दस्ते में हुई थी मुठभेड़

हेरहंज (लातेहार) : थाना क्षेत्र के सेरेनदाग ग्राम में मंगलवार की सुबह नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) भाकपा माओवादी के बीच हुए मुठभेड़ में 10 वर्षीय चेतलाल सिंह (पिता बिशुनदेव सिंह) घायल हो गया. हेसातू ग्राम का चेतलाल सिंह उसका भाई शिव लाल सिंह (13) साइकिल से सेरेनदाग स्थित स्कूल जा रहे थे.

इसी दौरान एक गोली चेतलाल की अंगुली को छूते हुए निकली. परिजनों द्वारा उसका उपचार कराया गया. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ से पूर्व जेजेएमपी के सदस्य परिसन सेरेनदाग गांव में जमे थे. यहीं भोजन भी किया. इसी बीच माओवादी दस्ते से उनकी भिड़ंत हो गयी.

गांव वालों ने जेजेएमपी के दस्ते को बस्ती से गोली बारी का विरोध भी किया था. हालांकि घटना में किसी भी नक्सली के हताहत होने की खबर नहीं है. जेजेएमपी के दस्ते ने गांव में लगे एक ट्रांसफारमर में भी गोली मार क्षति पहुंचाने की कोशिश की. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा है. ग्रामीण दहशत में हैं. ज्ञात हो कि करीब छह माह पूर्व भी सेरेनदाग बस्ती में जेजेएमपी भाकपा माओवादी संगठन के बीच गोलीबारी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version