तेतरियाखाड़ कोलियरी तीसरे दिन भी बंद रही
बालूमाथ : माओवादियों के फरमान को लेकर सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी तीसरे दिन भी बंद रही. तीन दिन की बंदी से सीसीएल, ट्रांसपोर्टर व मजदूरों को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बुधवार को लातेहार एसडीपीओ आलोक कुमार ने तेतरियाखाड़ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर, बालूमाथ थाना परिसर में कोलियरी […]
बालूमाथ : माओवादियों के फरमान को लेकर सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी तीसरे दिन भी बंद रही. तीन दिन की बंदी से सीसीएल, ट्रांसपोर्टर व मजदूरों को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
बुधवार को लातेहार एसडीपीओ आलोक कुमार ने तेतरियाखाड़ पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर, बालूमाथ थाना परिसर में कोलियरी के प्रबंधक, कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर व डीओ होल्डर की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ आलोक कुमार ने कोलियरी खोलने व ट्रांसपोर्टिग शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोलियरी व ट्रांसपोर्टरों को सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. मालूम हो कि तेतरियाखाड़ कोलियरी से चंदवा साइडिंग में प्रतिदिन चार हजार टन कोयले की ढुलाई होती है.