Advertisement
माता से सुख-समृद्धि की कामना की
बरवाडीह : बरवाडीह में माहौल भक्तिमय हो गया है. जगह-जगह स्थानों पर पंडाल व प्रतिमा का िनर्माण िकया गया है. कुछेक स्थानों पर रामलीला का भी अायोजन िकया गया है. लातेहार : शारदीय नवरात्र की सप्तमी सह अष्टमी तिथि को दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय […]
बरवाडीह : बरवाडीह में माहौल भक्तिमय हो गया है. जगह-जगह स्थानों पर पंडाल व प्रतिमा का िनर्माण िकया गया है. कुछेक स्थानों पर रामलीला का भी अायोजन िकया गया है.
लातेहार : शारदीय नवरात्र की सप्तमी सह अष्टमी तिथि को दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय ने मंत्रोच्चार किया. मुख्य यजमान सुभाष प्रसाद सप्तनीक थे. यहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. आयोजन को सफल बनाने को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद, पूजा समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष आशीष टैगोर, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव शशिभूषण पांडेय, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, आकाश कुमार, संजय कुमार, छोटू कुमार सक्रिय हैं. राजा दुर्गाबाड़ी में भी भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां मुख्य यजमान दीपक विश्वकर्मा सप्तनीक उपस्थित थे. मंत्रोच्चार नरेंद्र मिश्रा ने किया. आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष चंदप्रकाश सिंह के अलावा विक्रांत सिंह, कौशल कुमार सिंह, मुकेश पांडेय, हरिओम पांडेय, उज्जवल, अंकित आदि सक्रिय हैं. सार्वजनिक काली मंदिर दुर्गापूजा समिति का पंडाल व प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. प्रखंड एवं वन परिसर स्थित पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.
रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नवयुवक संघ नवरंग चौक का पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र है. आयोजन को लेकर अमरजीत सिंह, नरेश कुमार अग्रवाल, मुकेश सिंह, ललित पांडेय, यदुनाथ सिंह, जगत पांडेय, मिथिलेश सिंह व प्रदीप कुमार अग्रवाल सक्रिय हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा डुरुआ बाजार में माता की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है.
यहां अध्यक्ष असीम कुमार बाग, संजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, रीतेश कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता धन्नु राम व विनोद राम आदि सक्रिय हैं. रेलवे कॉलोनी में बंगाली रीति रिवाज से पूजा की जा रह है. शहर से सटे करकट व होटवाग ग्राम में भी भव्य पंडाल बनाया गया है.
बालूमाथ. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा विजयादशमी के दिन लगनेवाले मेले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दुकानें सजनी शुरू हो गयी है. इस वर्ष पूजा समिति द्वारा माता की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. भव्य पंडाल बनाया गया. संध्या आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. वहीं रामलीला व रासलीला में मथुरा की नंदू की टीम लोगों का मनोरंजन कर रही है. आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, संजय ओझा, पिंटू सिंह, बमभोला, सागर सिंह, शैलेश सिंह, नामेशर गुप्ता, विनय कुमार, गुड्डू कुमार समेत सदस्य सक्रिय हैं.
चंदवा/बारियातू/हेरहंज : चंदवा, बारियातू तथा हेरहंज में माहौल भक्तिमय हो गया है. चंदवा में हरैया, टोरी रेलवे स्टेशन, बुध बाजार, दुबेजी का गोला, थाना टोली, हुटाप, लुकूइया, बोदा, बरवाटोली, ब्रह्मणी, मां वनशक्ति मंदिर(रूद), महुआमिलान, कैला खाड़ (रूद), सेरक, बारी, रामपुर, डड़ेया व बनहरदी, बारियातू में बारियातू, साल्वे, हेसला, रहेया, टोंटी, बानालात, शिबला, राजगुरू, गोनिया, बालूभांग, फुलसू व डाढ़ा तथा हेरहंज में बाजारटांड़ हेरहंज, घुर्रे बस स्टैंड, सेरेनदाग बाजार, नवादा, चिरू, आराहरा व कसमार(सलैया) में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
दशहरा के दिन रावण दहन व जतरा की तैयारी जोरों पर है. विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर थानेदार रतन कुमार सिंह (चंदवा), अजय कुमार तिवारी (बालूमाथ) व योगेंद्र पासवान (हेरहंज) सदल-बल सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement