20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाडीह में 83 केंद्रों पर 57,090 मतदाता करेंगे वोटिंग

प्रखंड के कुल 83 मतदान केंद्रों पर 57,090 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में कुल 13 कलस्टर बनाये गये हैं.

महुआडांड़. प्रखंड के कुल 83 मतदान केंद्रों पर 57,090 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में कुल 13 कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें कुल 83 मतदान केंद्र हैं. प्रखंड में पुरुष मतदाता 28,080 एवं महिला मतदाता 29,010 हैं. प्रखंड के बूथ नंबर 303 में सबसे अधिक 1118 मतदाता हैं. प्रखंड के अति संवेदनशील बूथ नंबर 239, 240, 245, 249, 248, 250, 251, 266, 274, 283, 284, 299, 301, 303, 306, 307, 308, 317, 318, 319 व 321 शामिल हैं. इन बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान होगा. प्रखंड के 16 सुदूरवर्ती मतदान केंद्र को रिलोकेट किया गया है. इनमें जामडीह को सरनाडीह, बंदूआ को चेतमा, दौना को मौनाडीह, दुरूप को मौनाडीह, परेवा को चटकपूर, चंपा को पुटरूंगी, कुकुद को ओरसा, सुरकई को ओरसा, आधे को बटुवाटोली, बिरिजिया टोली को नेतरहाट, सिरसी को नेतरहाट, माइल को चोरमुड़ा, आरा हंस को चोरमुंडा, बेलवार को चुटिया एवं चीरो को ओरसा पूर्वी व पश्चिमी ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें