चार चिमनी ईंट भट्ठे में छापामारी, एक गिरफ्तार

बरवाडीह : लातेहार डीसी व एसपी द्वारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स ने प्रखंड के चार चिमनी ईंट भट्ठों में छापामारी की. इस दौरान एक भट्ठे के संचालक देवराज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापामारी में एसडीपीओ मणिलाल मंडल, थाना प्रभारी रवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

बरवाडीह : लातेहार डीसी व एसपी द्वारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स ने प्रखंड के चार चिमनी ईंट भट्ठों में छापामारी की. इस दौरान एक भट्ठे के संचालक देवराज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापामारी में एसडीपीओ मणिलाल मंडल, थाना प्रभारी रवि संजय टोप्पो, एसआइ रामदेव प्रसाद व पुलिस के जवान शामिल थे.

जानकारी के अनुसार पलामू व्याघ्र परियोजना क्षेत्र के पोखरी में एक व केचकी पंचायत में तीन चिमनी ईंट भट्ठों में छापामारी की गयी. 20 टन से अधिक मात्र में अवैध उत्खनन किया गया कोयला समेत अन्य सामान बरामद किया गया.

पोखरी के ईंट भट्ठा संचालक अफताब आलम, कंचनपुर ग्राम में मंजीत प्रकाश (डालटनगंज), इसी ग्राम में संजय चंद्रवंशी (डालटनगंज) व कंचनपुर के एक चिमनी ईंट भट्ठे में छापामारी की गयी. भट्ठे के संचालक देवराज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके पार्टनर आरएस दयाल (केचकी) व मो इसाक (अनुभाग अभियंता, कैरेज एवं वैगन विभाग, बरवाडीह रेल डिपो) पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

बरवाडीह एसडीपीओ मणिलाल मंडल ने कहा कि अवैध उत्खनन व अवैध तरीके से चल रहे ईंट भट्ठों पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी जारी रहेगी.

टास्क फोर्स की दूसरी बड़ी कार्रवाई : टास्क फोर्स की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. गत दो मई को 300 ट्रैक्टर से अधिक पत्थर बरामद किया गया था. दो क्रशर मालिकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से ईंट भट्ठा संचालकों व अवैध उत्खनन के धंधे में लगे लोगों में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version