19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधालय शिक्षा का मंदिर

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की 50 वीं वर्षगांठ मनायी गयी लातेहार : सदर प्रखंड के परसही पंचायत में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की 50 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद इंदर सिंह नामधारी एवं मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह उपस्थित थे. विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक लोकगीत […]

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की 50 वीं वर्षगांठ मनायी गयी

लातेहार : सदर प्रखंड के परसही पंचायत में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की 50 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद इंदर सिंह नामधारी एवं मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह उपस्थित थे.

विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक लोकगीत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सांसद श्री नामधारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय की 50 वीं वर्षगांठ मनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. इसकी पवित्रता एवं अक्षुण्णता बनाये रखनी चाहिए. विधायक हरिकृष्ण सिंह ने भी इस आयोजन को सराहनीय बताया.

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीन मियां, जिला परिषद सदस्य रामेदव सिंह रघुपाल सिंह, मुखिया प्रमीला देवी, रामेश्वर सिंह, पंसस परशुराम लोहरा, प्रधानाचार्य ज्योति चौधरी, बलिराम सिंह, राकेश कुमार दुबे, मोहर सिंह यादव, धर्मेद्र जायसवाल, सीताराम प्रसाद सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें