ट्रेन में छापामारी, लकड़ी जब्त

बेतला : केचकी रेलवे स्टेशन पर पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में तीन पैसेंजर ट्रेन से काफी संख्या में लकड़ी का बंडल, स्लीपर व सूप दउरा जब्त किया गया. जब्त लकड़ी को केचकी स्टेशन से बेतला लाया गया. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:25 AM

बेतला : केचकी रेलवे स्टेशन पर पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में तीन पैसेंजर ट्रेन से काफी संख्या में लकड़ी का बंडल, स्लीपर सूप दउरा जब्त किया गया.

जब्त लकड़ी को केचकी स्टेशन से बेतला लाया गया. इस संबंध में डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने बताया कि लकड़ी बेंदी, हेहेगड़ा, कुमंडी आदि जगहों से लायी जा रही थी. इसे मेदिनीनगर ले जाकर बेचने की योजना थी.

सीसीबी, बरवाडीह डेहरी पैसेंजर बीडीएम सवारी गाड़ी में छापामारी की गयी. छापामारी अभियान में रेंजर नथुनी सिंह,अशोक सिंह,फोरेस्टर जवाहर सिंह, सुशील पांडेय, श्यामचरण प्रसाद, फोरेस्ट गार्ड वासुदेव प्रसाद,मणि प्रसाद,महेंद्र भारती,लालजी राम, मुखदेव राम, ट्रेकर संजय सिंह, अबुल हसन, अशोक सिंह सहित कई टीपीएफ स्ट्राइक फोर्स मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version