धनतेरस के बाजार में बहार

ज्वेलरी, बर्तन, बाइक, टीवी, फ्रिज सहित कई आइटम लातेहार : जिला मुख्यालय में धनतेरस की धूम दिखायी पड़ने लगी है. शहर की दुकानें सज गयी हैं. ज्वेलरी, बर्तन, बिजली के उपकरण एवं मोटर– बाइक आदि की दुकानों में आकर्षक सजावट कर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. बर्तन की दुकानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:25 AM

ज्वेलरी, बर्तन, बाइक, टीवी, फ्रिज सहित कई आइटम

लातेहार : जिला मुख्यालय में धनतेरस की धूम दिखायी पड़ने लगी है. शहर की दुकानें सज गयी हैं. ज्वेलरी, बर्तन, बिजली के उपकरण एवं मोटरबाइक आदि की दुकानों में आकर्षक सजावट कर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. बर्तन की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ऑडिओ सिस्टम एवं अन्य इलेक्ट्रिकल्स उत्पाद बेचनेवाली दुकानों के संचालकों ने पूरा स्टॉक कर लिया है. आटोमोबाइल्स के क्षेत्र में साहू मोटर (हीरा होंडा), रघुवीर इंटरप्राइजेज (बजाज), रिपब्लिक मोटर (महिंद्रा) बुधिया एजेंसी आदि ने भी अपने उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने की तैयारी कर रखी है. प्रतिष्ठानों द्वारा उत्पादों पर दी जा रही छूट का लाउडस्पीकर से प्रचार कराया जा रहा है.

इंडक्शन कुकर की मांग बढ़ी: रसोई गैस से छह सिलिंडर के बाद सब्सिडी हटा दिये जाने के बाद शहर में इन दिनों इंडक्शन कुकर की मांग बढ़ गयी है. शहर के तकरीबन सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों में इंडक्शन कुकर बेचा जा रहा है. शहर में इंडक्शन कुकर ढाई से पांच हजार रुपये मूल्य तक के उपलब्ध हैं.

सजी लक्ष्मी, गणोश पटाखों की दुकान: धनतेरस एवं दीपावली को लेकर शहर के लक्ष्मीगणोश की प्रतिमाओं की दुकानें सज गयी है. शहर के हर चौकचौराहे पर दुकानें सजी है. इसी प्रकार पटाखों की दुकानें भी सज गयी हैं. इन दुकानों में खासी भीड़ देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version