गारू-मोरवाई पथ की मरम्मत बार-बार क्यों

– फरवरी, अप्रैल, जून 2013 में करायी गयी मरम्मत लातेहार : गारू–मोरवाई पथ लातेहार पथ प्रमंडल के तहत आता है. इस पथ की मरम्मत आठ अप्रैल 2013 से शुरू हुई थी. इसके पूर्व फरवरी के अंतिम सप्ताह में भी इस पथ की मरम्मत करायी गयी थी. जून के अंतिम सप्ताह में भी इस पथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 3:07 AM

फरवरी, अप्रैल, जून 2013 में करायी गयी मरम्मत

लातेहार : गारूमोरवाई पथ लातेहार पथ प्रमंडल के तहत आता है. इस पथ की मरम्मत आठ अप्रैल 2013 से शुरू हुई थी. इसके पूर्व फरवरी के अंतिम सप्ताह में भी इस पथ की मरम्मत करायी गयी थी.

जून के अंतिम सप्ताह में भी इस पथ के कुछ अंश की मरम्मत करायी गयी. जानकारों का कहना है कि रांचीमेदिनीनगर मुख्य मार्ग के एनएच में अधिग्रहण होने के बाद लातेहार पथ निर्माण विभाग में सिर्फ गारूमोरवाई पथ ही शेष बचा है. जिसमें आवंटन का अधिसंख्य राशि की खपत की जाती है. सूत्र कहते हैं कि इस पथ की सालों भर मरम्मत करायी जाती है.

इस पथ पर कई छोटे छलके भी हैं, जिसे बिना जरूरत के तोड़फोड़ कर कार्य कराया जाता है. एक पुलिया के अनावश्यक निर्माण का आरोप लगा कर माओवादियों द्वारा गत शनिवार को दिन दहाड़े विस्फोट कर उड़ा दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पथ पर बिना जरूरत के हमेशा कार्य होता रहता है. जब वे विभागीय अभियंता से शिकायत करते हैं, तो उनकी बात नहीं सुनी जाती है.

Next Article

Exit mobile version