पिटाई के बाद दोनों को पुलिस के हवाले किया
लातेहार : सदर थाना की शीशी पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया प्रत्याशी को धमकी देने आये दो हथियारबंद अपराधियों को पकड़ पिटाई कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के हत्थे चढ़े रोहित कुमार सिंह व राजकिशोर प्रसाद को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नाइन एमएम का एक कट्टा बरामद किया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा शीशी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ने की लगातार धमकी दी जा रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि शीशी पंचायत की ही एक मुखिया प्रत्याशी के पति को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों का समर्थन प्राप्त है. उसी के इशारे पर उक्त अपराधी एक मुखिया प्रत्याशी को धमकी देने आये थे. गुरुवार को जब उक्त अपराधियों द्वारा मुखिया प्रत्याशी को धमकी देने आने की खबर पहले मिल गयी, तो ग्रामीणों ने गोलबंद होकर आते ही उन्हें धर दबोचा.
ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध की मौत
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र तुरीडीह गांव में हुई एक ट्रैक्टर दुर्घटना में वृद्ध रामलोचन साव (70 वर्ष) का निधन बुधवार की दोपहर हो गया. श्री साव अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उनके निधन पर स्थानीय लोगों ने शोक प्रकट किया है.