चंदवा में छात्र को जलाया, मौत

चंदवा : दीपावली की रात शहर से सटे कामता गांव में ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा के सातवीं कक्षा के छात्र अमरजीत भगत (17) की जलने से माैत हाे गयी. उसे गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया था, जहां उसने दम ताेड़ दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है. ... परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:59 AM

चंदवा : दीपावली की रात शहर से सटे कामता गांव में ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा के सातवीं कक्षा के छात्र अमरजीत भगत (17) की जलने से माैत हाे गयी. उसे गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया था, जहां उसने दम ताेड़ दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है.

परिजनों ने बताया कि दम तोड़ने से पहले अमरजीत ने पुलिस के समक्ष दिये बयान कहा कि वह कामता स्थित घर पर दिया जला रहा था. तनवीर कुड़ू अपने चार-पांच साथियों के साथ आया. सभी ने उसे पलंग में साड़ी से बांध दिया. मुंह में कपड़ा ठूंस कर आग लगा दी.