पुलिस में बहाल होंगे स्थानीय युवक : शिंदे
शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायेगी सरकारलातेहार : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरयू और आसपास के क्षेत्रों का समुचित विकास होगा. स्थानीय युवकों की पुलिस में बहाली की जायेगी. क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया बनाये जायेंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं […]
शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायेगी सरकार
लातेहार : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरयू और आसपास के क्षेत्रों का समुचित विकास होगा. स्थानीय युवकों की पुलिस में बहाली की जायेगी. क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया बनाये जायेंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. गृह मंत्री सरयू पुलिस पिकेट में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
एक्शन प्लान के लिए पैसा जल्द : यह पूछे जाने पर कि सरयू एक्शन प्लान अब तक धरातल पर नहीं दिख रहा है, श्री शिंदे ने कहा कि यहां से लौट कर रांची राजभवन में राज्यपाल व अन्य सलाहकारों से मिल कर इसकी समीक्षा करेंगे. पत्रकारों ने जब यह पूछा कि सरयू एक्शन प्लान का पैसा अभी तक नहीं आया है, तो श्री शिंदे ने हंसते हुए कहा : मैं भेज दूंगा.