महिला से सोने के जेवर की ठगी

लातेहार : एक महिला से दो ठगों ने दो तोला सोने का जेवर ठग लिया. महिला का पति समाहरणालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है. जानकारी के अनुसार दो ठग उक्त कर्मचारी के चंदनडीह स्थित घर पर पहुंचे. उसकी पत्नी से सोने का जेवर साफ करा लेने की बात कही. महिला ने सोने का जेवर लाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 12:13 AM

लातेहार : एक महिला से दो ठगों ने दो तोला सोने का जेवर ठग लिया. महिला का पति समाहरणालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है. जानकारी के अनुसार दो ठग उक्त कर्मचारी के चंदनडीह स्थित घर पर पहुंचे. उसकी पत्नी से सोने का जेवर साफ करा लेने की बात कही. महिला ने सोने का जेवर लाकर उन्हें दे दिया. इसके बाद ठगों ने महिला से पानी गरम कर लाने को कहा.