पारंपरिक तरीके से मना चेहल्लुम
बेतला : बेतला व पोखरी में चेहल्लुम पारंपरिक तरीके से मनाया गया. हसन-हुसैन की शहादत के 40 वें पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने उन्हें याद किया. जुलूस निकाला. या अली, या हुसैन के नारे लगाये. बेतला के फलक कमेटी द्वारा इस पर्व को मनाया गया. मौके पर फलक कमेटी के अध्यक्ष आफताब अंसारी, करीम […]
बेतला : बेतला व पोखरी में चेहल्लुम पारंपरिक तरीके से मनाया गया. हसन-हुसैन की शहादत के 40 वें पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने उन्हें याद किया. जुलूस निकाला. या अली, या हुसैन के नारे लगाये. बेतला के फलक कमेटी द्वारा इस पर्व को मनाया गया. मौके पर फलक कमेटी के अध्यक्ष आफताब अंसारी, करीम अंसारी, सरवर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.