9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जिला खेल स्टेडियम में मंगलवार से 63 वीं सुब्रतो फुटबॉल कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

लातेहार. जिला खेल स्टेडियम में मंगलवार से 63 वीं सुब्रतो फुटबॉल कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसका उदघाटन आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माइकल केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीएसई कविता खलखो ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया. मौके पर निदेशक श्री गागराई ने कहा कि आज भी खेल प्रासंगिक है. खेलों से न सिर्फ शारीरिक वरन मानसिक विकास भी होता है. क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे लाने एवं उन्हें एक मंच देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और खेल भावना से खेलने की अपील की. डीइओ प्रिंस कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर विजयी टीम राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. उदघाटन मैच में पेनाल्टी शूट में ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय चंदवा की टीम ने लातेहार की उच्च विद्यालय पोचरा को 5 -2 से हराया. दूसरे मैच में महुआडांड़ ने मनिका को हराया. तीसरे मैच में बालूमाथ ने हेरहंज को 2-0 से हराया. इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल किक कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उदघाटन सत्र में मंच का संचालन शिक्षक आशीष कुमार ने किया. मौके एपीओ रोज मिंज, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, चंदन कुमार चंद्र, उदय कुमार, सुबोध कुमार चंदेल, निरंजन सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, नरेश लाल रवि, उत्तम कुमार व छोटन उरांव समेंत कई शिक्षक व शिक्षा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें