घर से 64 किलो गांजा बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार
जब्त गांजा का बाजार मूल्य 32.42 लाख रुपये बताया जाता है
बारियातू. पुलिस ने ब्लॉक रोड निवासी नरेश प्रसाद व सनोज प्रसाद (दोनों पिता स्व. बैजनाथ साहू) के घर पर छापेमारी कर 64 किलो गांजा बरामद किया. इस मामले में दोनों भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि ब्लॉक रोड़ निवासी नरेश प्रसाद व सनोज प्रसाद द्वारा घर से अवैध तरीके से गांजा की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सनोज प्रसाद व नरेश प्रसाद के घर पर छापा मारा गया. तलाशी लेने पर छिपा कर रखा गया 64.810 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य 32.42 लाख रुपया है. इस मामले में बारियातू थाना में मामला दर्ज कर सनोज प्रसाद व नरेश प्रसाद को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज है. छापामारी दल में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुअनि रितेश तिग्गा, पुअनि निर्मल कुमार मंडल, सअनि सुरेश कुमार सिंह के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है