टेंपो दुर्घटना में चार घायल
चंदवा : एनएच 75 स्थित परहिया टोला के समीप एक टेंपो के पलट जाने से चार लोग जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार देर शाम की है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. घायलों में प्रेम उरांव, बबलू मेहता, सकींदर व फुलकुमारी देवी शामिल हैं. […]
चंदवा : एनएच 75 स्थित परहिया टोला के समीप एक टेंपो के पलट जाने से चार लोग जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार देर शाम की है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया.
जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. घायलों में प्रेम उरांव, बबलू मेहता, सकींदर व फुलकुमारी देवी शामिल हैं. घायलों ने बताया कि सभी रामपुर गांव से चंदवा आ रहे थे. इसी क्रम में परहिया टोला के समीप टेंपो असंतुलित होकर पलट गया.