दुरुस्त हुआ साइन बोर्ड, मंगाया गया एक्स-रे प्लेट
लातेहार : सदर अस्पताल, लातेहार में एंबुलेंस को लेकर की गयी वॉल पेंटिंग में छेड़छाड़ को दुरुस्त कर लिया गया है. इसके अलावा विगत एक महीने से सदर अस्पताल में प्लेट के अभाव में बंद एक्स-रे को चालू कर दिया गया है. गत सात दिसंबर के अंक में प्रभात खबर ने सदर अस्पताल में एंबुलेंस […]
लातेहार : सदर अस्पताल, लातेहार में एंबुलेंस को लेकर की गयी वॉल पेंटिंग में छेड़छाड़ को दुरुस्त कर लिया गया है. इसके अलावा विगत एक महीने से सदर अस्पताल में प्लेट के अभाव में बंद एक्स-रे को चालू कर दिया गया है.
गत सात दिसंबर के अंक में प्रभात खबर ने सदर अस्पताल में एंबुलेंस चालक व उसके मोबाइल नंबर के साथ की गयी छेड़छाड़ व प्लेट के अभाव मे विगत एक माह से नहीं हो रहे एक्स-रे की खबर प्रकाशित की थी. खबर पर सीएस डाॅ कलाचंद सिंह मुंडा ने संज्ञान लिया. उनके निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने न सिर्फ एंबुलेंस की जानकारी को लेकर की गयी वॉल पेंटिंग को सुधारा बल्कि नया प्लेट मंगा कर एक्स-रे भी चालू कराया.