बरवाडीह : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहेंद्र चौधरी ने सुदूर लात पंचायत में संचालित होनेवाले विद्यालयों का निरीक्षण किया. गासेदाग प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षक अजहर हुसैन एक सप्ताह से गायब पाये गये. उक्त शिक्षक द्वारा बच्चों के पठन-पाठन के लिए ग्रामीण दामोदर सिंह को रखा गया था.
पूछताछ में दामोदर सिंह ने बताया कि उसे बच्चों को पढ़ाने के एवज में कार्यरत स्थायी शिक्षक द्वारा दो हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त होता है. जांच के क्रम में ग्रामीणों ने बीइओ को बताया कि पूर्व में भी विद्यालय से अक्सर गायब रहने की शिकायत पर उक्त शिक्षक को जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया गया था, लेकिन कु छ दिन बाद फिर वही स्थिति कायम हो गयी है.
इसलिए ग्रामीणों की सहमति पर विद्यालय चलाने के लिए किराये पर शिक्षक रखा गया है. जांच में विद्यालय से शिक्षक उपस्थिति पंजी भी गायब मिली. विद्यालय में मिड डे मील माता समिति के सदस्यों द्वारा बनाया जा रहा था. बीइओ ने लात पंचायत के अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया.