विक्षिप्त की मौत

मनिका : प्रखंड मुख्यालय में पिछले कई माह से रह रहे अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध की मौत शनिवार कि रात ठंड लगने से हो गयी. वह मनिका बाजार के समीप एक खेत में रात को सोता था. मवेशी बांधने गये ग्रामीणों ने रविवार की संध्या में उसके शव को देख कर आसपास के लोगों को इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:10 AM

मनिका : प्रखंड मुख्यालय में पिछले कई माह से रह रहे अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध की मौत शनिवार कि रात ठंड लगने से हो गयी. वह मनिका बाजार के समीप एक खेत में रात को सोता था. मवेशी बांधने गये ग्रामीणों ने रविवार की संध्या में उसके शव को देख कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मनिका थाना व अंचल पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दि गयी.

सोमवार को सुबह विधायक हरिकृष्ण सिंह कि सहायता से वाहन उपलब्ध कराया गया. वहीं मनिका थाना पुलिस व अन्य ग्रामीणों कि मदद से शव को दुमुहान नदी ले जाकर दफना दिया गया. ठंड के कारण उसका शरीर भी अकड़ गया था. मौके पर एसआइ सुभाष कुमार, संदीप राम, रमेंश पासवान, विनेश कुमार, अरुण विश्वकर्मा, रीगा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version