14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल आपसी सौहार्द्र बढ़ाता है : उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारा का एक माध्यम है. जिला स्टेडियम में लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजित जिला क्रिकेट लीग के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री झा ने आगे कहा कि खेलों में हर धर्म एवं हर संप्रदाय के लोगों को खेलने का […]

लातेहार : उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारा का एक माध्यम है. जिला स्टेडियम में लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजित जिला क्रिकेट लीग के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री झा ने आगे कहा कि खेलों में हर धर्म एवं हर संप्रदाय के लोगों को खेलने का मौका मिलता है. प्रतिभा किसी संप्रदाय का मोहताज नहीं होती है.
उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिला में खेलों को लेकर अच्छा माहौल है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिला स्टेडियम में अन्य सुविधाएं मुहैया करायेगा. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि जिला मुख्यालय में एक मात्र खेल मैदान जिला स्टेडियम है.
लेकिन यहां भी सुविधाओं की कमी है. उन्होने कहा कि अगर पूर्वी भारत की बात करेें तो झारखंड की सबसे अधिक उपलब्धियां हैं.
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु अग्रहरि ने कहा कि आगामी 15 जनवरी के बाद जिला स्टेडियम में नाईट क्रिकेट मैच आयोजित करने का निर्णय लिया जा रहा है. उन्होंने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय को शीघ्र ही एसोसिएशन को सौंपने की बात कही. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जिला के खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है.
सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट गोपाल यादव ने कहा कि झारखंड में महेंद्र सिंह धौनी ने क्रिकेट को एक नयी ऊंचाई दी है. इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह एवं सचिव चंदप्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होने जिला स्टेडियम को और अधिक सुसज्जित बनाने की मांग की.
मौके पर एसडीपीओ हरदीप पी जनार्दन, प्रशिक्षु आइएएस मो फैज, लक्षमण यादव, बासुदेव यादव, जय कुमार सिंह, सुदामा प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार पांडेय, समशुल होदा, वार्ड पार्षद संतोष रंजन, पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता, विशाल चंद्र साहु, मोहर सिंह यादव, मनोहर सिन्हा, राजन तिवारी,सेलेस्टीन कुजूर, लाल आशीष नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.उदघाटन मैच यूथ क्रिकेट क्लब बनाम लक्ष्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें