शहर में बनेगी बाइपास सड़क
लातेहार : लातेहार शहर में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त आराधना पटनायक ने बुधवार को शहर के पूर्वी छोर पर स्थित डेयरी फार्म के पास स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि डेयरी फार्म से तपा की पहाड़ी के किनारे-किनारे, ललमटिया, रेहड़ा व इचाक होते हुए […]
लातेहार : लातेहार शहर में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त आराधना पटनायक ने बुधवार को शहर के पूर्वी छोर पर स्थित डेयरी फार्म के पास स्थल का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि डेयरी फार्म से तपा की पहाड़ी के किनारे-किनारे, ललमटिया, रेहड़ा व इचाक होते हुए होटवाग तक करीब छह किलोमीटर बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस सड़क के निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि शहर का विस्तार व विकास भी होगा. उपायुक्त ने इस मार्ग पर पड़ने वाले रैयतों से संपर्क कर इसकी जानकारी देने का निर्देश बीडीओ ब्रजलता को दिया है.
उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक चरण है. इसके बाद राष्ट्रीय उच्च पथ के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रूपरेखा तय की जायेगी. मौके पर डीडीसी रामदेव दास, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला निगरानी सदस्य विशाल शर्मा व संतोष पासवान के अलावा बीडीओ ब्रजलता, अंचल निरीक्षक मुकेश सिन्हा, अमीन एस विश्वकर्मा समेत संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.