चंदवा : चंदवा स्थित कैथोलिक आश्रम में प्रभु यीशु के जन्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर कैथोलिक आश्रम को सजा कर चरनी बनायी गयी है. पल्ली पुरोहित फादर मोरिश टोप्पो स्वयं सभी व्यवस्था में लगे है. गुरुवार की रात प्रभु यीशु के धरती पर आगमन को लेकर मसीही समुदाय हर्षित है.
इससे पूर्व त्योहार की तैयारी को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. कपड़े, सजावट के सामान व मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ दिख रही है. घर-घर में चरनी सजायी गयी है. प्रभु के जन्म के बाद मिस्सा अनुष्ठान व कैंडल जला कर प्रार्थना की जायेगी. शुक्रवार की सुबह मिस्सा अनुष्ठान होगा व लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देंगे.
मनिका (लातेहार) : क्रिसमस को लेकर गुरुवार को बाजार में चहल-पहल रही. कई दुकानों में चरनी व क्रूस की रंगीन तसवीरें व मोमबत्तियों की सजावट सामग्रियां दिखाई पड़ रही है.