पैगंबर साहब ने समाज को एक सूत्र में बांधा
लातेहार : पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया. मौके पर जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जुलूस मेन रोड, थाना चौक, बाइपास चौक होते हुए अंबाकोटी स्थित जामा मसजिद होते हुए इंडोर स्टेडियम लातेहार पहुंचा. जहां विभिन्न जुलूसों […]
लातेहार : पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया. मौके पर जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जुलूस मेन रोड, थाना चौक, बाइपास चौक होते हुए अंबाकोटी स्थित जामा मसजिद होते हुए इंडोर स्टेडियम लातेहार पहुंचा. जहां विभिन्न जुलूसों का मिलान हुआ.
मौके पर उपस्थित नगर अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद ने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किये है. नगर उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि पैगंबर साहब के बताये राह पर चलने की जरूरत है. कारी जयाउद्दीन ने कहा कि दुनिया में मुस्तफा सा कोई नहीं. उनके बताये रास्ते पर जो चलता है, वहीं सच्चा इनसान व मोमिन है.
मौके पर समशिया गुलाब बाग, गुलाम रसूल, मौलाना जहीर उदीन साहब, मुफ्ती जामिम साहब, अब्बास अली, समयुल होदा, रमूज मिंया, आफताब आलम, शाहिद अंसारी, जावेद खान, जेए चिश्ती, अमन मुख्तार, शकील अहमद, आजाद खान, जुबेर खान, सदाम खान आदि उपस्थित थे. इस दौरान सदर अस्पताल के मरीजों के बीच दूध, फल आदि बांटे गये.