15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर की आमद मरहब्बा से गूंजा शहर

बेतला : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाया गया. मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों जुलूस निकाला. इसमें मदरसा के बच्चों समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे. लोग हुजूर की आमद मरहब्बा, दिलदार की आमद मरहब्बा आदि नारे लगा रहे थे. पोखरी के जामा मसजिद, सैय्यदना मसजिद, इसलामपुर मसजिद, सरइडीह मसजिद […]

बेतला : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाया गया. मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों जुलूस निकाला. इसमें मदरसा के बच्चों समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे. लोग हुजूर की आमद मरहब्बा, दिलदार की आमद मरहब्बा आदि नारे लगा रहे थे.
पोखरी के जामा मसजिद, सैय्यदना मसजिद, इसलामपुर मसजिद, सरइडीह मसजिद द्वारा जुलूस निकाला गया. वहीं बेतला के जामा मसजिद, बगइचा के मसजिद व गौसिया कमेटी द्वारा भी जुलूस निकाला गया. पोखरी के जुलूस में हाजी मुमताज अली, पंसस मंसूर आलम, मोहम्मद फहीमउदीन अंसारी, अरसदुल कादरी, असलम अंसारी, सैनुल अंसारी, हदीस अंसारी, हेसामुल अंसारी,अजहर अंसारी आदि उपस्थित थे.
बेतला में मौलाना महताब, मौलाना शेखावत, हाफीज साबीर, हाफीज कलीमुल्लाह, मोहम्मद मोइन, उस्मान अंसारी, अंजुमन कमेटी के सदर नसीम अंसारी, मदरसा के सदर नजीबुल्लाह अंसारी, पंसस आफताब अंसारी, नौशाद अंसारी, सईद अंसारी, डा आलम आदि मौजूद थे. बगइचा के जुलूस में हाफीज हन्नान जौहर, हाजी अजीम, मोहम्मद इस्माइल, नबीजान अंसारी, अलीहसन अंसारी, मुमताज अंसारी, शाहबाज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें