बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोलियरी के समीप दोकनाही गांव से अशोका पिपरवार कोलियरी के मजदूर राजू उरांव (25) का गुरुवार की रात अपहरण कर लिया गया है.
अपराधियों ने राजू को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये फिरौत मांगी है. राजू उरांव की पत्नी तारामनी देवी ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि गांव के ही सीताराम उरांव के यहां सगाई की पार्टी थी. वहां से खाना खाकर उसके पति बाइक से घर आ रहे थे. इसी क्रम में उनका अपहरण कर लिया गया. सुबह राजू उरांव की बाइक घर के बाहर खड़ी मिली.
शुक्रवार की दोपहर उसके मोबाइल पर पति के ही मोबाइल नंबर से अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की. थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि राजू की रिहाई को लेकर टीम गठित कर छापामारी की जा रही है.
शीघ्र ही उसे मुक्त करा लिया जायेगा. ज्ञात हो कि राजू उरांव अशोका पिपरवार कोलियरी में जेनरल मजदूर के पद पर कार्यरत है. वह छुट्टी पर घर आया था.