Loading election data...

शिविर में 680 आवेदन आये, 268 निष्पादित

उकामांड पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:16 PM

बरवाडीह. उकामांड पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, जिप सदस्य कन्हाई प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, पिंटू ग्राम प्रधान व कैलाश सिंह ने किया. शिविर में 680 आवेदन आये, जिसमें अबुआ आवास योजना के लिए सबसे अधिक 250 आवेदन थे. 268 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, सोना सबरन योजना के तहत 52 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी बांटी गयी. इस अवसर पर डाॅ प्रमोद कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश राम, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह पंचायत सचिव अरविंद कुमार रवि, ननदेव सिंह, असर्फी यादव, अजीत सहाय, दीपक कुमार, मनजीत सिंह, विजय कुमार पप्पू, रामनाथ राम, पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

विकास शिविर में आये 408 आवेदन

बारियातू. प्रखंड के टोंटी पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को मुखिया शांति देवी की अध्यक्षता में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख उर्मिला देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, जिप सदस्य रमेश राम व बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम ने किया. बीडीओ ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कई विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में 408 आवेदन आये.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी

लातेहार. स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सदर प्रखंड के डेमू पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया. संस्था के सचिव आशीष टैगोर ने ग्रामीणों बताया कि सरकार द्वारा समाज के हर तबके के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version