विरोध में रोड जाम, ठप किया कोलियरी में काम
बालूमाथ : अपहृत सीसीएलकर्मी का सुराग नहीं बालूमाथ (लातेहार) : तेतरियाखाड़ दोकनाही निवासी अपहृत सीसीएलकर्मी राजू उरांव का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इसके विराेध में परिजनाें व ग्रामीणों ने सोमवार को बालूमाथ-मुरपा मोड़ के समीप दाे घंटे तक एनएच 99 को जाम किया. वहीं विस्थापित मजदूर समिति ने सुबह 10 […]
बालूमाथ : अपहृत सीसीएलकर्मी का सुराग नहीं
बालूमाथ (लातेहार) : तेतरियाखाड़ दोकनाही निवासी अपहृत सीसीएलकर्मी राजू उरांव का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इसके विराेध में परिजनाें व ग्रामीणों ने सोमवार को बालूमाथ-मुरपा मोड़ के समीप दाे घंटे तक एनएच 99 को जाम किया. वहीं विस्थापित मजदूर समिति ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक तेतरियाखाड़ कोलियरी का कार्य ठप करा दिया.
लातेहार एसडीपीओ हरदीप पी जनार्दन ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर राजू को रिहा करा लिया जायेगा. इसके बाद जामकर्ताओं ने जाम हटाया. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात राजू उरांव का अपहरण कर लिया गया है. फिरौती की मांग की जा रही है.