कल हैदरनगर शहर में बिजली बंद रहेगी
हैदरनगर : जपला विद्युत सब स्टेशन से हैदरनगर शहर में की जाने वाली आपूर्ति मेंटनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को बंद रहेगी. लाइमैन गुड्डू पांडेय ने बताया कि बस स्टैंड के समीप पुराने जर्जर डीपीएस को बदलकर रेल पोल लगाया जायेगा. इसे लेकर 31 दिसंबर को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक […]
हैदरनगर : जपला विद्युत सब स्टेशन से हैदरनगर शहर में की जाने वाली आपूर्ति मेंटनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को बंद रहेगी. लाइमैन गुड्डू पांडेय ने बताया कि बस स्टैंड के समीप पुराने जर्जर डीपीएस को बदलकर रेल पोल लगाया जायेगा.
इसे लेकर 31 दिसंबर को दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति हैदरनगर शहर में बंद रहेगी. वहीं इसी स्थान पर पांच जनवरी को चैनल, डीपी लगाने के कार्य को लेकर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक आपूर्ति बंद की जायेगी. इससे हैदरनगर शहर के अलावा मोकहर कला और इमामनगर बरेवा पंचायत के सभी गांव में आपूर्ति नहीं हो पायेगी.