कई दिलकश नजारों से लबरेज है केचकी संगम

बेतला : पलामू प्रमंडल में पर्यटन स्थलों की चर्चा के क्रम में आज चर्चा औरंगा व कोयल नदी के संगम पर स्थित पर्यटन स्थल केचकी संगम की. जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उनमें सबसे अधिक सैलानी यहीं पहुंचते हैं. चाहे मनोरम दृश्यों का अवलोकन करना हो या पिकनिक मनाना हो. यह स्थल अन्य पर्यटन स्थलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:01 AM
बेतला : पलामू प्रमंडल में पर्यटन स्थलों की चर्चा के क्रम में आज चर्चा औरंगा व कोयल नदी के संगम पर स्थित पर्यटन स्थल केचकी संगम की. जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उनमें सबसे अधिक सैलानी यहीं पहुंचते हैं. चाहे मनोरम दृश्यों का अवलोकन करना हो या पिकनिक मनाना हो.
यह स्थल अन्य पर्यटन स्थलों की तरह काफी खुबसूरत है. दिलकश नजारों से लबरेज इस पर्यटन स्थलों को देखने के लिए जब कोई पहुंचता है तो वह यहीं होकर रह जाता है. घंटों समय बिताने के बाद पुन: आने का प्लान करता है. यह स्थल अन्य पर्यटन स्थलों के तुलना में नजदीक है, इसलिए यह काफी पसंद किया जाता है. लोग अपने मित्रों व परिवार के साथ यहां पहुंचते हैं. दिसंबर व जनवरी महीने में तो यहां मेले के जैसा दृश्य नजर आता है. कई लोग यहां रोज पहुंचते हैं. जानकार बताते हैं कि आजादी के पहले भी लोग यहां आते थे.
औरंगा व कोयल नदी के संगम स्थल होने के कारण लोग अक्सर पर्वों के अवसर पर यहां स्नान करने के लिए आते थे. अंग्रेज अधिकारी भी इसे काफी पसंद करते थे. आजादी के बाद 1951 में यहां विश्रामागार बनाया गया. 1956 में कुआं का निर्माण कराया गया जो यहां के इतिहास का साक्षी है.
फिल्मी सितारों का पसंदीदा स्थल रहा है : दिलकश नजारों से लबरेज होने के कारण फिल्मी हस्तियों के लिए भी यह पसंदीदा स्थल रहा है. यहां पर कई फिल्मों व डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की गयी है. 1973-74 में सत्यजीत रे के निर्देशन में बंगाली फिल्म अरण्येर दिनरात्रि बनी. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर, सिम्मी ग्रेवाल जैसे कलाकारों ने हिस्सा लिया था.
सत्यजीत रे ने कई दिनों तक यहां रुककर फिल्म की शूटिंग की थी जो विश्रामागार था, उसी में वह रुकते थे. 1975-76 में मृणाल सेन ने कोयलेन धारणे नामक फिल्म बनायी. इस फिल्म की शूटिंग यहीं की गयी. 1988-89 में तपन सिन्हा के निर्देशन में आज का रॉबिनहुड फिल्म बनाया गया. इसमें नाना पाटेकर, उत्पल दत जैसे नामी कलाकारों ने हिस्सा लिया.
नाना पाटेकर ने भी इस स्थल का काफी प्रशंसा किया था. उन्होंने पूरे फिल्म शुटिंग तक यहीं रहे. इसके अलावा दिलीप कुमार,शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर जैसे फिल्मी हस्ती भी यहां आ चुके हैं. आज भी कई हस्ती जब बेतला पहुंचते हैं तो निश्चित रूप से केचकी संगम पहुंचते हैं. देश व राज्य के कई वरीय अधिकारी भी यहां पहुंचे हैं और उन्होंने ने भी इस स्थल की सराहना की है.
कैसे जायें : केचकी बेतला से 9 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं मेदिनीनगर से इसकी दूरी सिर्फ 15 किलोमीटर है, जबकि लातेहार से इसकी दूरी 65 किलोमीटर है. नजदीक होने के कारण अन्य पर्यटन स्थलों की तुलना में यहां लोग आना ज्यादा पसंद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version