विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम
लातेहार : जिले के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. उक्त बातें जिला मुख्यालय के बहुउद्देयीय भवन में जिले के सभी नवनिर्वाचित 115 मुखियाओं के साथ सीधा-संवाद करते हुए उपायुक्त उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहीं. उन्होंने मंच से नीचे उतर कर प्रतिनिधियों के बीच में जाकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनकी नयी […]
लातेहार : जिले के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. उक्त बातें जिला मुख्यालय के बहुउद्देयीय भवन में जिले के सभी नवनिर्वाचित 115 मुखियाओं के साथ सीधा-संवाद करते हुए उपायुक्त उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहीं.
उन्होंने मंच से नीचे उतर कर प्रतिनिधियों के बीच में जाकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनकी नयी जिम्मेवारी व चुनौतियों के बारे में बताया. उन्होने प्रतिनिधियों से अपने कार्यकाल मे गांव व पंचायत के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रख कर काम करने की अपील की. साथ ही नियमित ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने व समझने की सलाह दी. श्री शुक्ला ने ग्रामीणों को स्वच्छ रहने व शौचालय बना कर उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से की. उन्होने कहा कि वैसे मुखिया जो अपने पंचायत को खुले में शौच से मुक्त व शौचालय निर्माण में सराहनीय योगदान करेंगे, उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित और उन्हें दूसरे राज्यों के भ्रमण के लिए भेजा जायेगा. ताकि वे उन राज्यों के मॉडल के अनुरूप यहां काम कर सकें.
उपायुक्त ने गारू प्रखंड को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए कहा कि इस प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले पांच मुखियाओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त शकील जब्बार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीपीएम संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे.