बरवाडीह (लातेहार) : दुष्कर्म के आरोपी जीजा ने सोमवार की रात डीएसपी से मिल कर लौट रही साली (पीड़िता) को चलती ट्रेन से फेंक दिया. इससे पीड़िता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा-केचकी स्टेशन के बीच की है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डालटनगंज भेज दिया है.
गढ़वा जिला के रंका थाना के बरगड ग्राम की नाबालिग सहीदा बेगम के साथ एक माह पहले बड़े जीजा मकसूद खान समेत गांव के अन्य चार लोगों ने दुष्कर्म किया था. इस संबंध में पीड़िता व उसके छोटे बहनोई मंसूर आलम के लिखित बयान पर रंका थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद पीड़िता बरवाडीह प्रखंड से सटे चैनपुर थाना के बांसडीह ग्राम में अपने छोटे बहनोई मंसूर आलम के साथ रह रही थी. सोमवार को अपने बहनोई मंसूर आलम के साथ केस के संबंध में पूछताछ के लिए गढ़वा डीएसपी के पास गयी थी.
वहां डीएसपी से मिलने के बाद रात में जीडीआर सवारी गाड़ी से बरवाडीह लौट रही थी. इसी दौरान केचकी रेलवे स्टेशन में रात करीब 11 बजे बड़े जीजा मकसूद खान सहित सभी पांच नामजद आरोपी व एक अन्य व्यक्ति ट्रेन पर चढ़े. सभी आरोपी बंदूक व अन्य हथियार से लैस थे.
नामजद आरोपियों ने केचकी रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने पर पीड़िता के साथ आये मंसूर खान की पिटाई करने लगे और उसे बंधक बना लिया. इसके बाद केचकी व मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच कल्याणपुर गांव के समीप पीड़िता को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मंसूर खान किसी तरह बच कर भागा और बरवाडीह पहुंच कर घटना की जानकारी आरपीएफ पुलिस को दी.
रेल पुलिस मंसूर खान से लेकर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डालटनगंज भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपीएफ छापामारी कर रही है. किसी आरोपी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.