मकर संक्रांति आज, बाजार में बढ़ी रौनक

14 जनवरी को भी कई जगहों पर मनायी गयी मकर संक्रांति लातेहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जायेगी. हालांकि 14 जनवरी को भी कुछ इलाकों में मकर संक्रांति मनायी गयी. लोगों का कहना है कि वे पारंपरिक रूप से 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाते हैं. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:43 AM
14 जनवरी को भी कई जगहों पर मनायी गयी मकर संक्रांति
लातेहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जायेगी. हालांकि 14 जनवरी को भी कुछ इलाकों में मकर संक्रांति मनायी गयी. लोगों का कहना है कि वे पारंपरिक रूप से 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाते हैं. इसलिए इस वर्ष भी वे 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी.
ब्रजांग देव संस्थान के संस्थापक त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि इस वर्ष भी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. 14 जनवरी को कई श्रद्धालुओं को सुबह शहर के विभिन्न जलाशयों मे स्नान करते देखा गया. शहर से सटे ततहा व बूचीदाड़ी गरम जलस्त्रोत उद्गम स्थल पर भी लोगों ने स्नान किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर चूड़ा, गुड़, दही व तिलकुट ग्रहण किया.
चूड़ा, गुड़ व तिल से बने सामग्रियों की बिक्री हुई
14-15 जनवरी को मकर संक्रांति को लेकर शहर के कई चौक-चौराहों पर स्टॉल लगा कर चूड़ा, गुड़ व तिल से बने सामग्रियों की खूब बिक्री हुई. गुड़ का तिलकुट 180 से 240 रुपये प्रति किलोग्राम, चीनी का तिलकुट 160 रुपये से 220 रुपये व खोया का तिलकुट 300 से 330 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. चूड़ा की कीमत 20 से 40 रुपये व गुड़ 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

Next Article

Exit mobile version