डीआरडीए निदेशक ने स्कूलों व योजनाओं का निरीक्षण किया
गारू : लातेहार जिला के डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत ने प्रखंड के नक्सल प्रभावित सरयू में विद्यालय, पंचायत सचिवालय एवं मनरेगा के कई कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने सरयू के आसपास चल रहे तीन सरकारी विद्यालय प्रावि सोनवार, मध्य व अपग्रेड उवि सरयू एवं उमवि घासीटोला के निरीक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों […]
गारू : लातेहार जिला के डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत ने प्रखंड के नक्सल प्रभावित सरयू में विद्यालय, पंचायत सचिवालय एवं मनरेगा के कई कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने सरयू के आसपास चल रहे तीन सरकारी विद्यालय प्रावि सोनवार, मध्य व अपग्रेड उवि सरयू एवं उमवि घासीटोला के निरीक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, उपलब्ध उपस्कर व संसाधनों का भी जायजा लिया. श्री भगत ने मनरेगा के तहत चल रही आधा दर्जन योजनाओं का भी स्थल निरीक्षण किया.
इस दौरान उत्क्रमित मवि घासीटोला में बिना प्रधानाध्यापक के स्कूल संचालित होने पर आश्चर्य व्यक्त किया. इस विद्यालय के पारा शिक्षक बुद्धेश्वर उरांव के लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने की बात सामने आयी. इस दौरान संबंधित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के अलावा गारू संसाधन केंद्र के बीपीओ विकास कुमार आदि मौजूद थे.